सोना 15 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

Friday, Jun 21, 2019 - 03:49 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय बाजार में पीली धातु की भारी उछाल के बल पर शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 280 रुपए चमककर 15 सप्ताह के उच्चतम स्तर 34300 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान चांदी 40 रुपए चढ़कर 39100 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। 

अमेरिका के ईरान पर खाड़ी में हमला करने के निर्देश दिए जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं के साथ ही कच्चे तेल और डॉलर सहित सभी प्रमुख मुद्राओं में तेजी आ गई। इसके कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर कारोबार के दौरान चार सितंबर 2013 के बाद उच्चतम स्तर 1410.78 डॉलर प्रति औंस के उच्चतम स्तर तक चढ़ गया। 

हालांकि बाद में इसमें कुछ नरमी देखी गई और यह पिछले सत्र के मुकाबले 0.03 प्रतिशत गिरकर 1387.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इसी तरह से अमेरिका का जुलाई सोना वायदा 0.93 प्रतिशत चढ़कर 1406 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी में भी जबदरस्त तेजी देखी गई थी लेकिन अंत में यह भी 1.31 प्रतिशत फिसलकर 15.22 डॉलर प्रति औंस बोली गई। 
 

jyoti choudhary

Advertising