अंतररष्ट्रीय सर्राफा एक्सचेंज खोलने की घोषणा से सोना रिकॉर्ड स्तर पर

Saturday, Feb 01, 2020 - 04:26 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में अंतररष्ट्रीय सर्राफा एक्सचेंज खोलने की सरकार की घोषणा से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 350 रुपए चमककर अब तक के रिकॉर्ड स्तर 42,370 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 500 रुपए चमककर 48,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। दोनों कीमती धातुओं के दाम लगातार तीसरे दिन बढ़े हैं। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करते हुए कहा कि गुजरात की ‘गिफ्टी सिटी' में अंतररष्ट्रीय सर्राफा एक्सचेंज खोला जाएगा। सरकार की इस घोषणा से सर्राफा बाजार में तेजी रही। उल्लेखनीय है कि भारत चीन के साथ दुनिया के शीर्ष दो स्वर्ण उपभोक्ता देशों में है। 
 

jyoti choudhary

Advertising