सोना 325 रुपए टूटा, चांदी स्थिर

Saturday, Oct 01, 2016 - 04:23 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी बाजारों में गिरावट आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार 2 दिवस की बढ़त के बाद आज 325 रुपए लुढ़ककर डेढ़ सप्ताह से अधिक के निचले स्तर 31,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी पिछले दिवस के स्तर 45,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर टिकी रही। लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 0.25 डॉलर की मामूली तेजी के बाद 1,311.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अमरीकी सोना का दिसंबर वायदा 7.2 डॉलर गिरकर 1318.8 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। 

विश्लेषकों के अनुसार वैश्विक बाजारों में स्थिरता लौटने से कीमती धातुओं की कीमतों पर नकारात्मक असर पड़ा है। इससे पहले यूरोप के सबसे बड़े बैंक ड्यूश बैंक पर अमरीका में लगे 14 अरब डॉलर के जुर्माने से वैश्विक बाजार विशेषतौर पर यूरोपीय बाजार 3 सप्ताह के निचले स्तर पर चले गए थे। बाद में यह जुर्माना 5.4 अरब डॉलर कर दिए जाने से बाजार को राहत मिली और निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के रूप मे कीमती धातुओं को तरजीह देना बंदकर शेयर बाजारों का रुख किया। इससे इनकी कीमतें गिरी हैं। इस दौरान लंदन में चांदी हाजिर मामूली एक सेंट चमककर 19.15 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

सोना स्टैंडर्ड 325 रुपए लुढ़ककर 31,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। यह लगातार दो कारोबारी दिवसों की तेजी के बाद की गिरावट तथा 20 सितंबर के बाद का निचला स्तर है। सोना बिटुर भी इतना ही गिरकर 31,050 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,500 रुपए पर स्थिर रही। चांदी हाजिर पिछले दिवस के स्तर 45,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर टिकी रही। चांदी वायदा मामूली 5 रुपए गिरकर 45,725 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 77 हजार रुपए और 78 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे। कारोबारियों का कहना है कि त्यौहारी मांग के बावजूद विदेशी रुख का दबाव दोनों कीमती धातुओं पर दिखा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले कुछ दिनों में त्यौहारी मांग जोर पकडऩे से इनकी कीमतों में सुधार हो सकता है।

Advertising