सोना 5 महीने की ऊंचाई पर, क्रूड में स्थिरता

Monday, Apr 17, 2017 - 09:07 AM (IST)

नई दिल्लीः पिछले महीने की गिरावट से उभरते हुए कच्चे तेल में स्थिर कारोबार नजर आ रहा है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 56 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं डॉलर में कमजोरी के बाद सोना 5 महीने की ऊंचाई पर पहुंच कर कारोबार कर रहा है। इस बीच डॉलर में रिकवरी आई है और डॉलर इंडेक्स 100.55 पर पहुंच गया है।

चांदी एमसीएक्स (मई वायदा)
खरीदेंः 42800
स्टॉपलॉसः 42500
टारगेटः 43200

कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा)
खरीदेंः 365
स्टॉपलॉसः 362
टारगेटः 372

Advertising