सोने-चांदी में लगातार दूसरे दिन तेजी

Wednesday, Dec 28, 2016 - 02:59 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 175 रुपए चढ़कर लगभग दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 28,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर तथा चांदी 350 रुपए चमककर एक सप्ताह के ऊंचे भाव 39,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

लंदन में सोना हाजिर 6.85 डॉलर की तेजी के साथ 1,140.65 डॉलर प्रति औंस बोला गया। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा भी तीन डॉलर चमककर 1,141.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पीली धातु लगातार पांचवे दिन चढ़ी है। इसमें तकनीकी कारणों से तेजी आई है। हालांकि, मांग में बहुत ज्यादा सुधार नहीं हुआ है। मामूली रूप से डॉलर के कमजोर रहने से भी सोने को बल मिला। इस बीच लंदन में आज चांदी हाजिर भी 0.17 डॉलर चमककर 15.87 डॉलर प्रति औंस बोली गई। 

Advertising