सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज के दाम

Monday, Nov 20, 2017 - 02:50 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में गिरावट और स्थानीय बाजार में सुस्त मांग के बीच आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 75 रुपए फिसलकर 30,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 350 रुपए लुढ़ककर 40,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गत कारोबारी दिवस की बड़ी तेजी के बाद आज सोना हाजिर 0.2 प्रतिशत टूटकर 1,291.44 डॉलर प्रति औंस बोला गया। शुक्रवार को कारोबार के दौरान यह एक महीने के उच्चतम स्तर 1,297 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा 4.6 डॉलर की गिरावट में 1,291.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती से पीली धातु पर दबाव पड़ा है। अमरीका में अब तक के सबसे बड़े कर सुधार की दिशा में हुई प्रगति के कारण डॉलर मजबूत हुआ है। ह्वाइट हाउस के एक बड़े अधिकारी ने रविवार को कहा था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कर सुधारों में ओबामा केयर को समाप्त करने पर नहीं अड़ेंगे। इससे कर सुधारों के संसद से पारित होने की उम्मीद बढ़ी है।

Advertising