दिवाली से पहले सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, फटाफट चेंक करें नए रेट्स

Friday, Oct 30, 2020 - 07:59 PM (IST)

नई दिल्ली: आज घरेलू बाजार में  सोने और चांदी की कीमत में इजाफा हुआ है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में सुधार के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 268 रुपये तेज रहा। यह 50,812 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,544 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।


वहीं, चांदी की कीमत में भी 1,623 रुपये का उछाल रहा। इसका भाव 60,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 59,077 रुपये प्रति किलोग्राम था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,873 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया जबकि चांदी 23.32 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘डॉलर में गिरावट के रुख और अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज में देरी के चलते सोने की कीमतों में तेजी आई।’


जानें कितनी थी गुरुवार को कीमत
गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 121 रुपये घटकर 50,630 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था और चांदी 1,277 रुपये घटकर 60,098 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम में मामूली बढ़त आई और यह 1,878 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 23.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।


30 फीसदी कम हुई सोने की मांग- WGC
विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी से जुड़े व्यवधानों तथा ऊंची कीमतों के कारण सितंबर तिमाही में भारत में सोने की मांग साल भर पहले की तुलना में 30 फीसदी कम होकर 86.6 टन पर आ गई। पिछले साल की सितंबर तिमाही में सोने की कुल मांग 123.9 टन रही थी। मूल्य के आधार पर, इस दौरान सोने की मांग पिछले साल के 41,300 करोड़ रुपये की तुलना में चार फीसदी कम होकर 39,510 करोड़ रुपये पर आ गई। 

rajesh kumar

Advertising