सोने-चांदी की कीमतों में तेजी

Saturday, Oct 20, 2018 - 02:42 PM (IST)

नई दिल्लीः स्थानीय बाजार में त्योहारी मांग बरकरार रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 45 रुपए चमककर 32,270 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक मांग आने से चांदी 100 रुपए की बढ़त में 39,600 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

विदेशी बाजारों में लंदन का सोना हाजिर सप्ताहांत पर शुक्रवार को 1,225.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 1,230.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी हाजिर 14.58 डॉलर प्रति औंस पर रही।

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिका और चीन के बीच विवाद से पीली धातु की मांग बढ़ी है। स्थानीय बाजार में त्योहारी मांग और डॉलर की तुलना में भारतीय मुद्रा की गिरावट का अधिक असर है।  
 

Supreet Kaur

Advertising