जेवराती मांग आने से सोने-चांदी में तेजी

Saturday, Aug 11, 2018 - 02:36 PM (IST)

नई दिल्लीः आभूषण निर्माताओं की ओर से ग्राहकी आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 180 रुपए चमककर डेढ़ सप्ताह के उच्चतम स्तर 30,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 105 रुपए की तेजी में 39,000 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी।

डॉलर की तुलना में रुपए में शुक्रवार को आई गिरावट का असर भी आज बाजार में देखा गया। सोने का आयात आम तौर पर डॉलर में होता है। इसलिए, रुपए के कमजोर पड़ने से सोना महंगा हो जाता है। विदेशी बाजारों में सप्ताहांत पर सोना हाजिर 1.95 डॉलर फिसलकर 1,211.45 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.70 डॉलर की गिरावट में 1,219.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.10 डॉलर टूटकर 15.29 डॉलर प्रति औंस रही। 

Supreet Kaur

Advertising