सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, जानिए क्या हैं आज के दाम

Tuesday, Oct 31, 2017 - 03:08 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर रही गिरावट के बीच स्थानीय बाजार में जेवराती मांग आने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 105 रुपए चमककर 30,380 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सिक्का निर्माताओं की मांग आने से चांदी भी 250 रुपए सुधरकर 40,250 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 0.05 डॉलर की गिरावट में 1,276.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 1.4 डॉलर की सुस्ती में 1,270.4 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी में हालांकि 0.02 डॉलर की तेजी रही और यह 16.86 डॉलर प्रति औंस रही।

विश्लेषकों का कहना है कि बैंक ऑफ जापान के मौद्रिक नीति में कोई बदलाव नहीं करने से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर निवेशकों को राहत मिली है। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने से भी पीली धातु मजबूत हुई है, लेकिन अन्य सेंट्रल बैंकों की बैठक के परिणाम आने तक निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं। अमरीका के फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक भी आज से शुरू हो रही है और संभवत: गुरुवार को नए अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी। नए फेड अध्यक्ष की घोषणा से पहले निवेशक सुरक्षित निवेश से कतरा रहे हैं।      

Advertising