सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, जानें 10 ग्राम के लिए चुकाने होंगे कितने दाम?

Wednesday, Oct 04, 2017 - 02:42 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच कम भाव पर जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 50 रुपए चमककर 30,600 रुपए 10 ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी भी 250 रुपए की छलांग लगाकर 40,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 

विदेशी बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 3.68 डॉलर उछलकर 1,275.95 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 3.8 डॉलर सुधरकर 1,278.4 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी में भी 0.12 डॉलर की बढ़त रही और यह 16.75 डॉलर प्रति औंस पर रही।

बाजार विश्लेषकों के अनुसार गत दिवस सात सप्ताह के निचले स्तर पर लुढ़के सोने की कीमतों में आज डॉलर की गिरावट के कारण उछाल आया है। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर अपने डेढ़ माह के उच्चतम स्तर से गिरा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल रिजर्व के नए अध्यक्ष के दावेदारों की सूची जारी की है जिसमें जेनेट येलेन का नाम भी है। इससे सोना कारोबारियों की उम्मीद बढ़ी है कि फेड की नीतियों में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा।  

Advertising