सोने-चांदी की कीमतें बरकरार

Wednesday, Feb 08, 2017 - 02:53 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में मामूली तेजी और स्थानीय स्तर पर डॉलर की तुलना में रुपए की मजबूती के संयुक्त प्रभाव से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 29,850 रुपए प्रति 10 ग्राम तथा चांदी 42,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। दोनों कीमती धातुओं का कारोबार सुस्त रहा। एक ओर सोने की वैवाहिक मांग नहीं आ रही है तो दूसरी ओर चांदी में औद्योगिक उठान भी नहीं दिख रही।  

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 2.15 डॉलर की तेजी के साथ 1,233.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा। गत दिवस यह 1,235 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गया था जो पिछले साल 11 नवंबर के बाद का कारोबार के बीच का उच्चतम स्तर है। हालांकि, भविष्य में पीली धातु पर दबाव की आशंका में अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा 2.50 डॉलर टूटकर 1,236.1 डॉलर प्रति औंस बोला गया।  

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि आर्थिक तथा राजनैतिक मोर्चों पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनिश्चितता से पीली धातु को बल मिल रहा है। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर 0.05 डॉलर मजबूत होकर 17.70 डॉलर प्रति औंस बिकी।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में) इस प्रकार रहे: 
सोना स्टैंडर्ड (प्रति दस ग्राम)-----------29,850 
सोना बिटुर (प्रति दस ग्राम)------------29,700 
चांदी हाजिर (प्रति किलोग्राम)----------42,800 
चांदी वायदा (प्रति किलोग्राम)----------43,310 
सिक्का लिवाली (प्रति सैकड़ा)----------72,000 
सिक्का बिकवाली (प्रति सैकड़ा)---------73,000 
गिन्नी (प्रति आठ ग्राम)---------------24,400 

Advertising