सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट

Saturday, Jan 27, 2018 - 02:49 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली सर्राफा बाजार में जेवराती मांग उतरने से आज सोना 250 रुपए टूटकर 31,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी 350 रुपए लुढ़ककर 40,650 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।

गणतंत्र दिवस के कारण स्थानीय बाजार में शुक्रवार को अवकाश था। इस दौरान विदेशी बाजारों में 17 महीने के उच्चतम स्तर से सोने के फिसलने से आज स्थानीय बाजार खुलने पर पीली धातु पर दबाव रहा। वैश्विक स्तर पर सोना हाजिर 1,349.40 डॉलर प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा भी 14.20 डॉलर लुढ़ककर सप्ताहांत पर 1,348.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। सप्ताहांत पर चाँदी हाजिर 17.38 डॉलर प्रति औंस पर रही। 

Advertising