रुपए की मजबूती से फीकी पड़ी सोने-चांदी की चमक

Friday, Nov 17, 2017 - 03:48 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर पीली धातु की कीमतें बढ़ने के बावजूद डॉलर के मुकाबले रुपए के मजबूत होने और जेवराती मांग सुस्त रहने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 75 रुपए टूटकर 30,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। स्थानीय बाजार में सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई है। चांदी भी लगातार तीसरे दिन कमजोर पड़ी है। यह 100 रुपए फिसलकर 40,550 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोना हाजिर 0.32 प्रतिशत की बढ़त में 1,282.56 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 4.3 डॉलर चढ़कर 1,282.5 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि पिछले साल हुए अमरीकी चुनाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में रूसी हस्तक्षेप के मामले में पिछले महीने सम्मन जारी किए जाने की मीडिया रिपोर्टों के बाद डॉलर कमजोर पड़ा है जिससे पीली धातु को बल मिला है। वैश्विक स्तर पर चांदी हाजिर 0.06 फीसदी लुढ़ककर 17.07 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

Advertising