सोना 32 हजार रुपए से नीचे उतरा, चांदी 450 रुपए टूटी

Friday, Jun 01, 2018 - 03:38 PM (IST)

नई दिल्लीः स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की मांग घटने तथा कमजोर वैश्विक रुख से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 100 रुपए और टूटकर 31,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी में भी यही रुख रहा। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं की मांग घटने से यह 450 रुपए के नुकसान के साथ 41,000 रुपए से नीचे 40,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं और खुदरा विक्रेताओं की मांग कमजोर रहने से सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर कल न्यूयॉर्क में सोना 0.23 प्रतिशत टूटकर 1,297.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी 0.58 प्रतिशत के नुकसान से 16.39 डॉलर प्रति औंस रह गई। 

jyoti choudhary

Advertising