सोना 60 रुपए नरम, चांदी स्थिर

Monday, Sep 02, 2019 - 03:57 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली सर्राफा बाजार में ग्राहकी सुस्त रहने से सोने में सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी दिवस में नरमी रुख रहा। पीली धातु 40 रुपए टूटकर पिछले छह दिन के निचले स्तर 39600 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। चांदी 48800 रुपए पर स्थिर रही। 

कारोबारियों का कहना है कि भावों में उछाल से ग्राहकी नगण्य रह गई है। फिलहाल वैवाहिक सीजन की भी मांग नहीं है। खरीदारों का पुराने सोने की अदला.बदली पर अधिक जोर है। विदेशी बाजार में हालांकि सोना 1526.90 डॉलर प्रति ट्राय औंस पर मजबूत था।

विदेशी भावों में तेजी का स्थानीय बाजार पर सोने की कीमतों पर असर नहीं दिखा और मांग कमजोर रहने से नरमी रही। चांदी भी विदेशों में 18.34 डालर प्रति ट्राय औंस पर नरम थी। 
 

jyoti choudhary

Advertising