सोना 25 रुपए महंगा, चांदी 100 रुपए चमकी

Tuesday, Jan 15, 2019 - 03:09 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा की गिरावट के कारण मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 25 रुपये चमककर 33,125 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी भी 100 रुपए की बढ़त के साथ 40,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

विश्लेषकों के मुताबिक, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के टूटने से विदेशी बाजारों में सोने की चमक बढ़ी लेकिन इस पर मुनाफावसूली अधिक हावी हो गयी जिससे दबाव बढ़ गया हालांकि, डॉलर की तुलना में रुपये के 71 रुपये प्रति डॉलर के नीचे लुढ़कने से स्थानीय बाजार में इसके भाव बढ़े रहे।

अतर्राष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 2.20 डॉलर की गिरावट में 1,289.05 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिकी सोना वायदा भी 3.00 डॉलर की गिरावट के साथ 1,288.05 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी हाजिर 0.04 डॉलर की गिरावट के साथ 15.58 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। 

Isha

Advertising