बीते सप्ताह सोना 104 और चांदी 705 रुपए सस्ती

Sunday, Nov 07, 2021 - 12:42 PM (IST)

मुंबईः वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर धनतेरस और दीपावली त्योहार होने के बावजूद ग्राहकी सुस्त पड़ने से बीते सप्ताह घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 104 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 705 रुपए प्रति किलोग्राम सस्ती रही। अंतररष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 7.95 डॉलर प्रति औंस चढ़कर सप्ताहांत पर 1794.26 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा भी 13.9 डॉलर प्रति औंस की तेजी लेकर 1797.30 डॉलर प्रति औंस रहा। वहीं, सप्ताहांत पर चांदी हाजिर 0.07 डॉलर फिसलकर 23.75 डॉलर प्रति औंस रह गई। बीते सप्ताह धनतेरस और दिवाली पर्व होने के बावजूद घरेलू सर्राफा बाजार में ग्राहकी सुस्त रही।

विश्लेषकों ने कहा कि उम्मीद की जा रही थी कि इस बार का धनतेरस सर्राफा बाजार में बहार लेकर आएगा लेकिन ग्राहकी सुस्त रहने से सोना और चांदी के दाम गिर गए हैं। हालांकि कीमती धातुओं में आने वाले दिनों में तेजी आने की उम्मीद बनी हुई है। 

सप्ताहांत पर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 104 रुपए कमजोर होकर 47472 रुपए प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 534 रुपए गिरकर 46961 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। समीक्षाधीन अवधि में स्थानीय स्तर पर चांदी भी 705 रुपए सस्ती होकर 63664 रुपए प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 666 रुपए लुढ़ककर 63879 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। 

jyoti choudhary

Advertising