सर्राफा बाजार लगातार 12वें दिन बंद

Tuesday, Nov 22, 2016 - 03:13 PM (IST)

नई दिल्लीः पुराने नोटों से कारोबार करने पर आयकर अधिकारियों की छापेमारी के बाद से दिल्ली सर्राफा बाजार आज लगातार 12वें दिन बंद रहा। कारोबारियों ने बताया कि बाजार बुधवार से दोबारा खुल सकता है लेकिन अंतिम तौर पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। 

उल्लेखनीय है कि सरकार ने 09 नवंबर से ही एक हजार रुपए तथा 500 रुपए के पुराने नोटों को आम लेनदेन के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। इसके बाद खबर आई थी कि लोग पुराने नोटों से बड़ी मात्रा में लगभग दोगुनी कीमत पर भी सोना खरीद रहे हैं। इसी के मद्देनजर आयकर विभाग की टीम जांच करने के लिए 10 नवंबर को सर्राफा बाजार पहुंची थी। आयकर विभाग की कार्रवाई से सर्राफा कारोबारियों ने अपनी दुकान बंद कर दी और तब से अब तक दुकानें नहीं खुली हैं। 

Advertising