बढ़त में रहा सोना, चांदी फिसली

Sunday, Jul 02, 2017 - 12:07 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं पर बीते सप्ताह बने दबाव के बीच स्थानीय जेवराती माँग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 185 रुपए की साप्ताहिक बढ़त के साथ तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 29,410 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं, औद्योगिक माँग उतरने से चाँदी 75 रुपए फिसलकर सप्ताहांत पर 39,000 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गयी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गत सप्ताह सोने चांदी में गिरावट का रुख रहा। लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 1.23 प्रतिशत यानी 15.45 डॉलर टूटकर 1,241.35 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिकी सोना वायदा भी 16.30 डॉलर की गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 1,241.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि डॉलर की तेजी और यूरोपीय तथा कनाडाई केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत से सोने पर दबाव रहा। इन बैंकों ने यह भी संकेत दिया है कि अर्थव्यवस्था की मजबूती को देखते हुये अब वे प्रोत्साहन योजनाओं को समाप्त कर सकते हैं। इससे निवेशकों ने सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु की बजाय शेयर बाजार में जोखिम उठाने की हिम्मत दिखाई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चाँदी भी 0.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16.74 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

Advertising