गोदरेज प्रॉपर्टीज की बिक्री बुकिंग पहली तीन तिमाहियों में 77% बढ़कर 8,181 करोड़ रुपए पर

Saturday, Feb 04, 2023 - 06:27 PM (IST)

नई दिल्लीः रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज की बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाहियों में सालाना आधार पर 77 प्रतिशत बढ़कर 8,181 करोड़ रुपए रही। कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन पिरोजशा गोदरेज ने कहा कि आवास की भारी मांग के चलते चालू वित्त वर्ष में कंपनी की बिक्री बुकिंग 10,000 करोड़ रुपए के लक्ष्य को पार कर जाने की उम्मीद है। पिछले वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाहियों (अप्रैल-दिसंबर) में कंपनी की बिक्री बुकिंग 4,613 करोड़ रुपए रही थी। 

गोदरेज ने कहा, “हमारे लिए पिछली तिमाही अच्छी रही है। संचालन के हिसाब से, यह बहुत मजबूत तिमाही रही।” तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2022) में बिक्री बुकिंग 3,252 करोड़ रुपए रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,541 करोड़ रुपए थी। गोदरेज ने कहा, “हमने चालू वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाहियों में पहले ही 8,200 करोड़ रुपए की बिक्री बुकिंग कर ली है और उम्मीद है कि हम वार्षिक लक्ष्य 10,000 करोड़ रुपए के लक्ष्य को निश्चित रूप से पार कर लेंगे।” उन्होंने कहा कि तीसरी तिमाही में हुई बिक्री बुकिंग कंपनी के लिए अभी तक किसी भी तिमाही में सर्वाधिक है। 
 

jyoti choudhary

Advertising