गोदरेज प्रॉपर्टीज का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में बढ़कर 260 करोड़ रुपए पर

Tuesday, May 03, 2022 - 04:03 PM (IST)

नई दिल्लीः गोदरेज समूह की जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 260.47 करोड़ रुपए पहुंच गया। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में कंपनी ने 191.57 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। 

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आय 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में बढ़कर 1,522.57 करोड़ रुपए रही। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 576.08 करोड़ रुपए थी। पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में मुंबई की कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज का शुद्ध लाभ 352.37 करोड़ रुपए रहा। जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 189.30 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। कंपनी की कुल आय आलोच्य वित्त वर्ष में बढ़कर 2,585.69 करोड़ रुपए रही जो 2020-21 में 1,333.09 करोड़ रुपए थी।  
 

jyoti choudhary

Advertising