गोदरेज कंज्यूमर का मुनाफा 3.1 गुना बढ़ा

Tuesday, May 09, 2017 - 02:01 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में गोदरेज कंज्यूमर का मुनाफा 3.1 गुना बढ़कर 389.9 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में गोदरेज कंज्यूमर का मुनाफा 124.8 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में गोदरेज कंज्यूमर की आय 12.8 फीसदी बढ़कर 2489.5 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में गोदरेज कंज्यूमर की आय 2207.4 करोड़ रुपए रही थी। 

साल दर साल आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में गोदरेज कंज्यूमर का एबिटडा 455.9 करोड़ रुपए से बढ़कर 550.7 करोड़ रुपए रहा था। सालाना आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में गोदरेज कंज्यूमर का एबिटडा मार्जिन 24.1 फीसदी से घटकर 23 फीसदी रहा है। जनवरी-मार्च तिमाही में गोदरेज कंज्यूमर के भारतीय कारोबार की वॉल्यूम ग्रोथ 5 फीसदी रही है, जबकि अंतरराष्ट्रीय कारोबार की बिक्री में 22 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गोदरेज कंज्यूमर के मुताबिक वित्त वर्ष 2018 की दूसरी छमाही में बेहतर ग्रोथ की उम्मीद है। गोदरेज कंज्यूमर ने 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर देने का एलान किया है।
 

Advertising