गोएयर ने PM मोदी और रूपाणी की तस्वीरों वाले बोर्ड़िंग पास वापस लिए

Tuesday, Mar 26, 2019 - 05:58 PM (IST)

नई दिल्लीः विमानन कंपनी गोएयर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की तस्वीरों वाले अपने बोर्डिंग पास वापस ले लिए हैं। एयर इंडिया द्वारा दोनों नेताओं की तस्वीरों वाले बोर्डिंग पास वापस लेने के एक दिन बाद मंगलवार को गोएयर ने यह बात कही।

गोएयर के एक प्रवक्ता ने कहा कि श्रीनगर स्थित उसकी टीम ने अनजाने में ‘‘वाइब्रेंट गुजरात’’ सम्मेलन के दौरान इस्तेमाल नहीं किए गए कागज का इस्तेमाल किया। प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘गोएयर की श्रीनगर हवाई अड्डे की टीम ने अनजाने में वाइब्रेंट गुजरात से संबंधित इस्तेमाल नहीं किए गए कागज का उपयोग किया जो कि 18-20 जनवरी, 2019 को हुआ। ऐसा अनजाने में हुआ। चुनाव आचार संहिता को देखते हुए हमने अपने हवाई अड्डे की टीमों को निर्देश दिया है कि वे तत्काल प्रभाव से इस प्रकार के कागज का उपयोग बंद करें।’’

सोशल मीडिया पर विवाद उत्पन्न होने के बाद एयर इंडिया ने सोमवार को ऐसा ही करने का फैसला किया था। इसके बोर्डिंग पास भी वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के समय के थे जिन पर दोनों नेताओं की तस्वीरें थीं। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार शाम को ट्वीट किया कि वह रविवार को गोएयर की उड़ान में थे और 'उसके बोर्डिंग पास पर भी प्रधानमंत्री की फोटो थी।’

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि इस साल जनवरी में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात के दौरान बोर्डिंग पास छपे थे और तस्वीरें ‘तीसरे पक्ष’ के विज्ञापन का हिस्सा थीं। धनंजय कुमार ने कहा, ‘‘एयर इंडिया ने वाइब्रेंट गुजरात के बोर्डिंग पास वापस लेने का फैसला किया है, जिन पर प्रधानमंत्री और गुजरात के मुख्यमंत्री की तस्वीरें थीं।’’      


 

jyoti choudhary

Advertising