गोएयर के बेड़े में दो ए320 विमान शामिल

Saturday, Oct 05, 2019 - 02:50 PM (IST)

नई दिल्लीः किफायती विमान सेवा कंपनी गोएयर ने अपने बेड़े में दो और एयरबस ए320 विमान शामिल किए हैं। एयरलाइन ने इसकी जानकारी देते हुए शुक्रवार को बताया कि उसने दो साल से भी कम समय में अपने बेड़े में विमानों की संख्या दुगुनी की है और उसका लक्ष्य अगले दो साल में 10 करोड़ यात्रियों के आंकड़े पर पहुंचने का है। एक विमान जर्मनी के हैमबर्ग से और दूसरा फ्रांस के टूलूज शहर से डिलिवर किया गया है। 

गोएयर के प्रबंध निदेशक जेह वाडिया ने कहा कि कंपनी ने नेटवर्क विस्तार की आक्रमक योजना के तहत हर महीने कम से कम एक विमान अपने बेड़े में शामिल करने का लक्ष्य रखा है। उसने अब तक 7.6 करोड़ यात्रियों के उनके गंतव्यों तक पहुंचाया है और उसका लक्ष्य अगले दो साल में 10 करोड़ यात्रियों के आंकड़े तक पहुंचने का है। कंपनी ने अगस्त में ही अपने बेड़े में 50वां विमान शामिल किया था। 

jyoti choudhary

Advertising