गोएयर के पास सैलरी देने के लिए पैसे नहीं, कंपनी के आधे दर्जन अधिकारियों ने छोड़ा काम

Thursday, Aug 20, 2020 - 01:20 PM (IST)

मुंबई: किफायती विमानन सेवाएं देने वाली कंपनी गोएयर के करीब आधे दर्जन बड़े अधिकारियों ने हालिया सप्ताहों में काम छोड़ दिया है। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। यह ऐसे समय में हो रहा है, जब कंपनी अपने कर्मचारियों को वेतन दे पाने में मुश्किलों का सामना कर रही है और उसने बड़ी संख्या में लोगों को बिना वेतन के अवकाश पर भेजा हुआ है। सूत्रों में से एक ने बताया कि वाडिया समूह प्रवर्तित कंपनी गोएयर में लगभग 6,700 कर्मचारी हैं और लगभग 4,000-4,500 बिना वेतन के अवकाश पर हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों के पद छोड़ने के बारे में टिप्पणियों के लिये संपर्क करने पर गोएयर के एक प्रवक्ता ने इस्तीफे की न तो पुष्टि की और न ही इससे इनकार किया। प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि कंपनी बाजार की मौजूदा स्थिति का लगातार आकलन कर रही है और मौजूदा उड़ान संचालन के साथ अपनी लागत को व्यवस्थित करेगी। ये योजना के हिसाब से लोगों को अवकाश पर भेजा गया है, ताकि परिचालन के मौजूदा स्तर के हिसाब से कर्मचारियों की संख्या व्यवस्थित कर नकद खर्च को कम किया जा सके।

कोरोना वायरस महामारी के कारण विमानन उद्योग प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझ रहा है। ऐसे में कई विमानन कंपनियां लागत में कटौती के उपायों के रूप में लोगों को काम से हटा रही हैं। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये उड़ान सेवाओं के निलंबन से गोएयर भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। कंपनी ने मार्च में अपने अधिकांश कर्मचारियों के वेतन में कटौती की घोषणा के अलावा अप्रैल में 60-70 प्रतिशत कर्मचारियों के लिये बिना वेतन के अवकाश योजना की पेशकश की थी।

सूत्रों ने कहा कि शेष 30 प्रतिशत कार्यबल का वेतन भुगतान भी नियमित नहीं है। इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने कर्मचारियों को तीन विकल्प दिये थे ‘स्वैच्छिक इस्तीफा, पद से हटाया जाना और अनिश्चित काल के लिये बिना वेतन का अवकाश। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद आधा दर्जन से अधिक वरिष्ठ अधिकारियों ने नौकरी छोड़ दी, जबकि कुछ अन्य ने विभिन्न विकल्पों पर विचार किया।

 

rajesh kumar

Advertising