गोएयर को मिली इंटरनेशनल फ्लाइट्स ऑपरेट करने की अनुमति

Sunday, Aug 12, 2018 - 05:22 AM (IST)

जालंधर: गोएयर अक्तूबर से अंतर्राष्ट्रीय उड़ान के लिए फ्लाइट शुरू करेगा। इसके साथ ही विदेश में उड़ान भरने वाली 5वीं भारतीय विमानन कम्पनी बन जाएगी। मौजूदा समय में एयर इंडिया, इंडिगो, जैट एयरवेज और स्पाइसजैट ही इंटरनैशनल फ्लाइट्स ऑपरेट करती हैं। 

गोएयर को कन्नूर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से दम्मम सऊदी अरब तक अंतर्राष्ट्रीय उड़ान की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही नागर विमानन सचिव आर.एन. चौबे ने कहा कि इंडिगो जहां कन्नूर से दोहा तक उड़ान भरेगी वहीं जैट एयरवेज की उड़ान कन्नूर से अबू धाबी के लिए होगी। उन्होंने उम्मीद जताई है कि अक्तूबर के अंत में इसे शुरू कर दिया जाएगा। 

Pardeep

Advertising