गोएयर के सीईओ ने नौ महीने के भीतर दिया इस्तीफा

Wednesday, Feb 13, 2019 - 09:48 PM (IST)

मुंबई: वाडिया समूह की किफायती विमान सेवा कंपनी गोएयर के मुख्य कार्यकारी (सीईओ) अधिकारी कॉर्नेलिस रिसविक ने पारिवारिक कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है तथा कंपनी के प्रबंध निदेशक जेह वाडिया अब सीईओ की जिम्मेदारी भी निभाएंगे। 

एयरलाइन ने बुधवार को बताया कि रिस्विक ने 08 फरवरी को हुए निदेशक मंडल की बैठक में अपने परिवार के साथ रहने के लिए एम्सटर्डम वापस जाने की इच्छा जताई थी क्योंकि उनका परिवार मुंबई में बसने के लिए तैयार नहीं था। 

कंपनी के प्रबंध निदेशक जेह वाडिया ने कहा कि नए सीईओ की नियुक्ति तक यह जिम्मेदारी वह अपने पास रखेंगे। रिस्विक ने कहा कि उनके परिवार की मांग निदेशक मंडल पर अनावश्यक दबाव बना रही थी और इसलिए उन्होंने पद छोडऩे का फैसला किया है। उन्होंने निदेशक मंडल के सभी सदस्यों तथा एयरलाइन की पूरी टीम को धन्यवाद दिया है।  

Pardeep

Advertising