GMR का दूसरी तिमाही में घाटा बढ़कर 457 करोड़ रुपए हुआ

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2019 - 02:12 PM (IST)

हैदराबादः जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध घाटा 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में बढ़कर 457 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले की जुलाई-सितंबर अवधि में उसे 334 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी एकीकृत सकल आय 2,018 करोड़ रही। 2018-19 की दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा 1,904 करोड़ रुपए था। दूसरी तिमाही में हवाई अड्डा कारोबार से आय 1,494. 7 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 1,315.5 करोड़ रुपए थी।

वहीं, बिजली कारोबार में आय 2018-19 की दूसरी तिमाही में 178.2 करोड़ रुपए से गिर कर 2019-20 की इसी तिमाही में 167.4 करोड़ रुपए रह गई। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में दिल्ली हवाई अड्डे को 135 करोड़ रुपए का नकद मुनाफा दर्ज किया। एक साल पहले की सितंबर तिमाही में यह आंकड़ा 88 करोड़ रुपए था। इस दौरान, हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने 217 करोड़ रुपए का नकद मुनाफा कमाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News