GM करेगी 1 हजार कर्मचारियों की होगी छंटनी, 1500 नौकरियों पर पड़ेगा असर

Saturday, Apr 14, 2018 - 06:40 PM (IST)

न्यूयॉर्कः अमेरिका की बड़ी कार निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स एक हजार कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के मुताबिक, सेडान कारों की गिरती मांग और उसके कम उत्पादन को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

छंटनी का असर ओहियो के लॉर्ड्सटाउन कारखाने पर पड़ेगा। शेवरलेट क्रूज का उत्पादन वहीं किया जाता है। क्रूज की बिक्री पिछले 4 साल में 32 फीसदी तक गिरी है। जनरल मोटर्स के प्रवक्ता ने एक ई-मेल में कहा, 'ओहियो कारखाने में करीब 3,000 लोग कार्यरत हैं जहां दो पालियों में काम होता है।'

1,500 नौकरियों पर पड़ेगा असर 
कंपनी ने कहा है कि दूसरी शिफ्ट का उत्पादन 2018 की दूसरी तिमाही के अंत तक बंद कर दिया जाएगा। कंपनी ने नियामकों को बताया कि इस फैसले से करीब 1,500 नौकरियों पर असर पड़ेगा। पक्की संख्या अगले हफ्ते तक तय होगी। 

jyoti choudhary

Advertising