कारोना वायरस महामारी से निपटने को सम्मन्वित, वैश्विक वित्तीय कदम उठाए जाएं: क्रिस्टलीना

Tuesday, Mar 17, 2020 - 09:45 AM (IST)

वाशिंगटनः अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष की प्रमुख क्रिस्टलीना जॉर्जीवा ने कहा कि कोरोना वायरस से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फैली महामारी से उत्पन्न परिस्थियों का सामना करने के लिए सरकारों का एक साथ मिल कर काम करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था को इस संकट से संभालने के लिए मिल कर उसी तरह से जोरदार तरीके से खर्च करने की जरूरत है जैसा 2008 के वित्तीय संकट के समय किया गया था।

आई.एम.एफ. प्रमुख ने ब्लाग में लिखा है कि इस समय उभरते बाजारों वाली अर्थव्यवस्थाओं को भी मदद की जरूरत है क्योंकि उनके यहां से इस समय नकद धन की बहुत अधिक निकासी हो रही है। उन्होंने कहा है, ‘‘वायरस के प्रसार को देखते हुए देशों के व्यक्तिगत प्रयासों के भी आगे बढ़ कर इस समय वैश्विक स्तर पर एक समन्वित और सुचारू वित्तीय प्रोत्साहन की आवश्यकता का अधिक सशक्त तर्क बनता है।’’ इस बीच कोरोना वायरस संकट के दौरान निवेशक उभरते बाजारों से 42 अरब डालर की भारी-भरकम पूंजी निकाल चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह अब तक की सबसे बड़ी निकासी है। 

jyoti choudhary

Advertising