वैश्विक संकेतों से सोने की चमक घटी, चांदी 41,000 रुपए से नीचे

Sunday, Apr 29, 2018 - 10:42 AM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक बाजारों में नकारात्मक संकेतों और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग में गिरावट आने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोने की चमक लुप्त हो गई और यह गिरावट के साथ 32,320 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठाव होने के कारण चांदी की कीमत भी 41,000 रुपए के स्तर से नीचे बंद हुई। बाजार सूत्रों ने कहा कि डॉलर मजबूत होने की वजह से विदेशों में कमजोरी के रुख के अनुरूप यहां कारोबारी धारणा में मंदी रही। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में गिरावट दर्शाता 1,322.60 डॉलर प्रति औंस और चांदी कमजोरी के साथ 16.48 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। उन्होंने कहा कि इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर कारोबारियों की मांग में गिरावट से भी बहुमूल्य धातुओं की कीमतों पर दबाव कायम हो गया।

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कमजोर शुरूआत हुई। कमजोर वैश्विक संकेतों और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण ये कीमतें आगे क्रमश: 32,210 रुपए और 32,060 रुपए प्रति 10 ग्राम तक नीचे गिर गईं। सप्ताहांत में ये 130-130 रुपए की गिरावट दर्शाती क्रमश: 32,320 रुपए और 32,170 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं।  

jyoti choudhary

Advertising