ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप फिर से 1 ट्रिलियन डॉलर पर

Monday, Sep 12, 2022 - 01:42 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोमवार को क्रिप्टो मार्केट में हल्का उछाल देखा गया है। बिटकॉइन और इथेरियम दोनों बड़े कॉइन लगातार बढ़ रहे है, हालांकि आज, 11 बजकर 39 मिनट तक इथेरियम में गिरावट देखने को मिली है, जबकि बिटकॉइन में तेजी है। पिछले सप्ताह की तरह इथेरियम क्लासिक और टेरा क्लासिक में तेजी लगातार जारी है। यह खबर लिखते समय तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 0.28 फीसदी उछाल के साथ 1.06 ट्रिलियन डॉलर हो गया था।

पिछले 24 घंटों के दौरान इथेरियम में 2.15 फीसदी की गिरावट हुई है। इसका मार्केट प्राइस 1,727.28 डॉलर हो चुका है। पिछले 7 दिनों में यह क्रिप्टोकरेंसी 10.47 फीसदी बढ़ चुकी है। बिटकॉइन की बात करें तो पिछले 24 घंटों में यह 0.76 फीसदी उछला है और एक सप्ताह में 10.19 प्रतिशत का उछाल ले चुका है। फिलहाल इसका मार्केट प्राइस 21,763.05 डॉलर है।

पिछले 7 दिनों में इन कॉइन्स ने दिखाई बड़ी तेजी

Terra Classic (LUNC), Cosmos (ATOM), Ethereum Classic (ETC), और Solana (SOL) में पिछले 7 दिनों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। Terra Classic इसी समय के दौरान 60.45 प्रतिशत बढ़ गया है। हालांकि एक दिन अथवा 24 घंटों में इसमें 11 फीसदी की गिरावट है। इसका मार्केट प्राइस 0.0004081 डॉलर पर पहुंच चुका है।

Cosmos (ATOM) में एक दिन में 3.26 फीसदी की गिरावट है लेकिन पिछले 7 दिनों में 20.87 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। इसका मार्केट प्राइस 15.31 डॉलर पर आ गया है। इन दोनों के अलावा Ethereum Classic (ETC), जोकि 37.74 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है, में पिछले एक दिन में 3.18 प्रतिशत की गिरावट है, जबकि 7 दिनों में यह 17.75 फीसदी तक उछल चुका है। सोलाना (Solana – SOL) और बीएनबी (BNB) में भी पिछले 7 दिनों में अच्छा उछाल आया है। ये दोनों क्रमश: 9.49 प्रतिशत और 6.18 फीसदी का उछाल है।
 

jyoti choudhary

Advertising