वैश्विक एयरलाइन उद्योग को इस साल 6.9 अरब डॉलर का नुकसान होने का अनुमान

Tuesday, Dec 06, 2022 - 05:20 PM (IST)

जिनेवाः विमानन क्षेत्र के निकाय आईएटीए का मानना है कि वैश्विक एयरलाइन उद्योग को वर्ष 2022 में 6.9 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ सकता है। यह 9.7 अरब डॉलर के पिछले अनुमान से काफी कम है। अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (आईएटीए) ने मंगलवार को कहा कि इस साल एयरलाइन उद्योग को होने वाले नुकसान के कम रहने के पीछे यात्री राजस्व बढ़ने और कीमत नियंत्रण के लिए उठाए गए कदमों का अहम हाथ रहेगा। 

दुनियाभर की 200 से अधिक एयरलाइंस के इस संगठन ने गत जून में कहा था कि एयरलाइन उद्योग को इस साल 9.7 अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है। वहीं अक्टूबर, 2021 के अपने पूर्वानुमान में वर्ष 2022 के लिए 11.6 अरब डॉलर के नुकसान की आशंका जताई गई थी। हालांकि, अपने नए पूर्वानुमान में आईएटीए ने कहा कि कोविड-19 महमारी के बाद पुनरुद्धार की गति तेज होने से वैश्विक विमानन उद्योग वर्ष 2023 में लाभ कमाने की स्थिति में पहुंच जाएगा। अगले साल इसके 4.7 अरब डॉलर का मुनाफा कमाने की उम्मीद है।

आईएटीए के महानिदेशक विली वाल्श ने कहा, ‘‘हम सही राह पर बढ़ रहे हैं लेकिन अभी हमें लंबा सफर तय करना है।'' एयरलाइन उद्योग को महामारी काल में भारी नुकसान हुआ था। वर्ष 2021 में उसे 42 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा था जबकि वर्ष 2020 में उसका नुकसान 137.7 अरब डॉलर रहा था।

jyoti choudhary

Advertising