फ्रीलांस नौकरियों को मिल रही तरजीहः सर्वेक्षण

Monday, Mar 19, 2018 - 03:10 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत समेत एशिया- प्रशांत क्षेत्र के अन्य देशों में फ्रीलांस नौकरियों में तेजी आने वाली है। एक सर्वेक्षण के अनुसार, काम खोज रहे लोग अब पारंपरिक पूर्णकालिक नौकरियों की जगह लचीले एवं अनुबंध आधारित रोजगार को तरजीह दे रहे हैं।

रोजगार संबंधी समाधान मुहैया कराने वाली वैश्विक कंपनी केली सर्विसेज के सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने आया है। इसके अनुसार, सर्वेक्षण में शामिल हुए उम्मीदवारों एवं नियुक्ति प्रबंधकों में से 39 प्रतिशत फ्रीलांस रोजगारों के लिए तैयार हैं। क्षेत्र के अन्य देशों में हांग कांग में 55 प्रतिशत लोग, वियतनाम में 50 प्रतिशत लोग जबकि मलेशिया में 37 प्रतिशत लोग अनुबंध पर नौकरी को तैयार हैं। एशिया- प्रशांत क्षेत्र में फ्रीलांस नौकरियों को तरजीह देने के पीछे उम्मीदवारों का मुख्य कारण उनके द्वारा लचीले काम को पसंद करना है। भारत में इसके अलावा अन्य कारणों में अधिक पैसा तथा कौशल का जुड़ाव है।     

Punjab Kesari

Advertising