जनरल मोटर्स ने वाहनों के दाम 51000 रुपए तक बढ़ाए

Tuesday, Mar 08, 2016 - 12:23 AM (IST)

नई दिल्ली: जनरल मोटर्स इंडिया ने आम बजट में प्रस्तावित नए उपकरों के असर को कम करने के लिए अपने सभी वाहनों की कीमतें 51,000 रुपए तक बढ़ा दीं। 

 
जनरल मोटर्स इंडिया के उपाध्यक्ष (बिक्री) हरदीप बराड़ ने बताया, ‘‘आम बजट में घोषित उपकर एवं अतिरिक्त लग्जरी कर के चलते हम शेवरले वाहनों की संपूर्ण रेंज की कीमतों को समायोजित कर रहे हैं। मॉडल और संस्करण के हिसाब से मूल्य वृद्धि 3,500 से 51,000 रुपए के दायरे में है।’’  
 
उन्होंने कहा कि नए मूल्य सोमवार से प्रभावी हो गए हैं। जनरल मोटर्स देश में विभिन्न तरह के वाहनों की बिक्री करती है जिसमें प्रवेश स्तरीय मॉडल बीट से लेकर एस.यू.वी. ट्रेलब्लेजर शामिल हैं और इनकी दिल्ली शोरूम में कीमत 4.28 लाख से 27 लाख रुपए के बीच है।
Advertising