भारत से वाहन कलपुर्जों का निर्यात बढ़ा सकती है जनरल मोटर्स

punjabkesari.in Sunday, Jan 28, 2018 - 02:12 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रमुख अमरीकी वाहन कंपनी जनरल मोटर्स की योजना भारत से वाहन कल-पुर्जों का निर्यात बढ़ाने की है। साथ ही कंपनी भारत से निर्यात किए जाने वाले वाहनों के लिए नए वैश्विक बाजार की तलाश भी जारी रखेगी। जनरल मोटर्स के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमारी योजना 2018 में वाहन कलपुर्जों के निर्यात विस्तार की है।’’ कंपनी ने भारत में अपनी कारों की बिक्री बंद कर दी है लेकिन यहां से अन्य जगहों पर अपने निर्यात को जारी रखा है।

कंपनी ने हाल ही में कोस्टा रिका में यहां से अपनी बीट मॉडल का निर्यात शुरु किया है।     इसके अलावा कंपनी ने वियतनाम और कंबोडिया को भारत से इंजन और कार के ढांचे से जुड़ी सामग्रियों का निर्यात भी शुरु किया है। भारत से वाहन निर्यात के बारे में प्रवक्ता ने कहा कि उसका मुख्य ध्यान निर्यात बाजारों के लिए उच्च गुणवत्ता के वाहन निर्माण का है। उल्लेखनीय है कि 2017 में भारत से यात्री वाहन श्रेणी में निर्यात करने वाली कंपनियों में जनरल की पांचवीं रैंक पर रही है। कंपनी की बीट भारत से सबसे ज्यादा निर्यात की जाने वाली कार है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News