ज्वेलरी एक्सपोर्ट में जोरदार इजाफा, अप्रैल-दिसंबर के बीच 71% बढ़कर 28.9 अरब डॉलर पर

Wednesday, Jan 26, 2022 - 09:09 AM (IST)

नई दिल्लीः देश से रत्न एवं आभूषणों का निर्यात चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह अप्रैल-दिसंबर, 2021 के दौरान 71 प्रतिशत बढ़कर 28.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वाणिज्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में रत्न एवं आभूषण निर्यात 16.9 अरब डॉलर रहा था। 

आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर, 2021 में रत्न एवं आभूषण निर्यात 16.38 प्रतिशत बढ़कर 2.99 अरब डॉलर पर पहुंच गया। समीक्षाधीन अवधि में देश के कुल निर्यात में क्षेत्र की हिस्सेदारी 9.6 प्रतिशत रही। रत्न एवं आभूषण निर्यात के पांच प्रमुख गंतव्यों में अमेरिका, हांगकांग, संयुक्त अरब अमीरात, बेल्जियम और इस्राइल शामिल हैं। 

यह उद्योग देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में करीब सात प्रतिशत का योगदान देता है। इस क्षेत्र में 50 लाख से अधिक श्रमिक कार्यरत हैं। 

jyoti choudhary

Advertising