Gems and jewelery निर्यात 14 प्रतिशत घटा

Friday, Feb 12, 2016 - 01:27 AM (IST)

नई दिल्ली: रत्न एवं आभूषण का निर्यात चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसम्बर की अवधि में वार्षिक  आधार पर 14 प्रतिशत घटकर 23.29 अरब डालर का रह गया है। वैश्विक मांग में कमी से निर्यात घटा है। 

 
 
इससे गत वित्त वर्ष के पहले 9 माह में रत्न एवं आभूषण निर्यात 27.16 अरब डालर का रहा था। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद के अनुसार कुछ खेपों को खारिज किए जाने से निर्यात मूल्य में गिरावट आई है। 
 
समीक्षाधीन अवधि में 4.81 अरब डालर की खेप वापस की गई जबकि इससे गत वित्त वर्ष की समान अवधि में 2.49 अरब डालर की खेप लौटाई गई थी। देश के कुल निर्यात में इस क्षेत्र का हिस्सा 14 प्रतिशत का है। 
Advertising