देश में आने वाले समय में जीडीपी वृद्धि दर में तेजी की उम्मीद : HSBC

punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2018 - 04:17 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत की आर्थिक वृद्धि दर में आने वाले समय में तेजी की उम्मीद है और इसके 2019-20 में सुधरकर 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है।  इसका कारण माल एवं सेवा कर (जीएसटी) तथा नोटबंदी के क्रियान्वयन के कारण जो समस्या उत्पन्न हुई थी, उससे प्रमुख क्षेत्रों का अब लगभग उबरना शुरू होना है। एचएसबीसी की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है।

वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी के अनुसार 2018-19 में जीडीपी वृद्धि दर 2017-18 के 6.5 प्रतिशत वृद्धि दर के मुकाबले बढ़ कर 7.0 प्रतिशत रहने का अनुमान है। एचएसबीसी ने एक शोध रिपोर्ट में कहा, भारत की वृद्धि दर की कहानी के दो पहलू हैं। पहला इसमें नरमी तथा अल्पकाल में पुनरुद्धार - इसका कारण जीएसटी और नोटबंदी के क्रियान्वयन के कारण उत्पन्न बाधाओं से प्रमुख क्षेत्रों का उबरना है। रिपोर्ट के अनुसार उसके बाद मध्यम अवधि 2019-20 और उसके बाद आर्थिक वृद्धि की बेहतर संभावना। हाल में जो संरचनात्मक सुधार हुए हैं, उसका लाभ उस समय तक मिलने की उम्मीद है।

एचएसबीसी को उम्मीद है कि देश की वृद्धि दर 2017-18 में 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है जो 2018-19 में 7.0 प्रतिशत तथा 2019-20 में 7.6 प्रतिशत रहने की संभावना है। देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर के धीरे-धीरे आगे बढ़ने की उम्मीद है। इससे कीमत दबाव में फिर से उछाल पर अंकुश लगेगा तथा रिजर्व बैंक कुछ समय के लिए नीतिगत दरों को यथावत रख सकता है। एचएसबीसी के अनुसार एक बार अस्थायी कारकों का प्रभाव खत्म होता है, तब मुद्रास्फीति रिजर्व बैंक के 4 प्रतिशत के लक्ष्य पर स्थिर हो जाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News