गेल ने उपग्रह के जरिए पाइपलाइन निगरानी योजना शुरू की

Friday, Dec 04, 2015 - 04:55 PM (IST)

हैदराबाद: पाइपलाइन की सुरक्षा संबंधी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गेल और इसरो की इकाई नैशनल रिमोट सेंसिंग सैंटर, ने मिलकर एक नया पोर्टल ''भुवन-गेल पोर्टल'' शुरू किया है। इसके जरिए गेल अपनी पाइपलाइन एप्लिकेशन में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करेगी। चुनौतियों के बावजूद गेल इंडिया ने साबित किया है कि अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का पाइपलाइन निगरानी के लिए कुशलता से इस्तेमाल किया जा सकता है।   

गेल ने एक वक्तव्य में कहा, "गेल का देशभर में 13 हजार किलोमीटर से अधिक का पाइपलाइन नैटवर्क है। पाइपलाइन की निगरानी वर्तमान में मासिक तौर पर हैलीकॉप्टर से की जाती है।" जनवरी 2016 से गेल अब अपनी पाइपलाइन की निगरानी उपग्रह के जरिए शुरू करेगी। गेल इसके लिए दूसरे वैकल्पिक तरीकों को भी देख रही है। इनमें मानवरहित आधुनिक हवाई वाहन (यूएवी) भी शामिल हैं। कंपनी ने कहा है कि इसे भी इस प्रणाली के साथ जोड़ा जा सकता है। 

Advertising