गडकरी ने तेलंगाना में सड़क परियोजनाओं की समीक्षा की

Tuesday, Feb 23, 2021 - 10:24 AM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को तेलंगाना में राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा के लिए बैठक की अध्यक्षता की। इन परियोजनाओं में हैदराबाद के चारों ओर 15,980 करोड़ रुपए की लागत वाली क्षेत्रीय रिंग रोड परियोजना शामिल हैं। रिंग रोड परियोजना में दो हिस्से हैं। इसमें 9,500 करोड़ रुपए की लागत वाला उत्तरी भाग तथा 6,480 करोड़ रुपए की लागत वाला दक्षिणी भाग शामिल हैं।

बैठक में शामिल गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि रिंग रोड के उत्तरी हिस्से को मंजूरी दी गई है। तेलंगाना के प्रतिनिधिमंडल ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी से परियोजना के दक्षिणी हिस्से को मंजूरी देने का आग्रह किया। रेड्डी ने कहा कि गडकरी ने तीन साल में रिंग रोड परियोजना को पूरा करने का आश्वासन दिया है। हालांकि यह इस बात पर निर्भर है कि राज्य सरकार जमीन अधिग्रहण कार्य पूरा करेगी। रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना के लिए 340 किलोमीटर की परियोजना पासा पलटने वाला साबित होगी। 
 

jyoti choudhary

Advertising