Future Retail अगले 3-4 साल में खोलेगी 3500 नए स्‍टोर

Wednesday, May 24, 2017 - 04:43 PM (IST)

नई दिल्लीः किशोर बियाणी की फ्यूचर रिटेल अगले तीन से पांच सालों में अपने ईजी-डे और हेरीटेज फ्रेश स्टोर्स की संख्या बढ़ाकर 4,000 तक करने पर विचार कर रही है। वर्तमान में फ्यूचर रिटेल विभिन्न इलाकों में 538 ईजी-डे और हेरीटेज फ्रेश स्टोर का संचालन कर रही है।

निवेशकों को दी जाने वाली नवीनतम जानकारी में कंपनी ने बताया कि वह अगले 3 से 5 सालों में 4,000 ऐसे स्टोरों के परिचालन पर गौर कर रही है। हालांकि, कंपनी ने विस्तार के लिए प्रस्तावित निवेश के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। कंपनी इन स्टोरों को पुराने ग्राहकों को छूट देने के आधार पर चलाना चाहती है। ये स्टोर करीब 2000-3000 वर्गफुट में फैले होंगे। फिलहाल ऐसे स्टोर 11 क्लस्टरों में संचालित हो रहे हैं।

फ्यूचर रिटेल ने पिछले साल नवंबर में हेरीटेज फ्रेश के 136 रिटेल स्‍टोर का अधिग्रहण किया था। यह स्‍टोर हैदराबाद, चेन्‍नई और बेंगलुरु में स्थित हैं। मई 2015 में फ्यूचर रिटेल ने भारती रिटेल के साथ विलय के बाद ईजी-डे का अधिग्रहण किया था। फ्यूचर रिटेल के फ्लैगशिप ब्रांड्स में बिग बाजार, फैशन एट बिग बाजार और फूड बाजार 
शामिल हैं।

Advertising