फ्यूचर रिटेल ने यूएसडी नोट्स पर 1.4 करोड़ डॉलर का ब्याज चुकाया

Saturday, Feb 19, 2022 - 02:48 PM (IST)

नई दिल्लीः कर्ज में डूबी कंपनी फ्यूचर रिटेल ने अमेरिकी डॉलर में देय ऋणपत्र (यूएसडी नोट्स) पर ब्याज के रूप में 1.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 104.55 करोड़ रुपए) का भुगतान किया है। सिंगापुर शेयर बाजार में सूचीबद्ध इन नोट्स पर कंपनी का पिछले महीने से ब्याज बकाया था।

फ्यूचर रिटेल ने शेयर बाजार को बताया कि यूएसडी नोट्स पर ब्याज का भुगतान करने के लिए उसे 30 दिनों की रियायत अवधि मिली हुई थी। फ्यूचर रिटेल बिग बाजार, ईजीडे और हेरिटेज जैसी खुदरा श्रृंखलाओं का संचालन करती है। फ्यूचर समूह की फर्म ने कहा, ‘‘हम यह बताना चाहेंगे कि 18 फरवरी 2022 को कंपनी ने यूएसडी नोट्स पर ब्याज के रूप में 1.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया है।’’ वर्ष 2025 में देय इन नोट्स पर 5.60 प्रतिशत की दर से ब्याज देना है।

jyoti choudhary

Advertising