नोटबंदी पर नए एेलान: शादी के लिए निकाल सकते हैं 2.5 लाख

Thursday, Nov 17, 2016 - 04:53 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने 500 और 1000 रुपए की नोटबंदी के मद्देनजर किसानों और शादी ब्याह वाले परिवारों को राहत देने की घोषणा की है। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांता दास ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि सरकार ने किसानों को कृषि ऋण के तहत उनके खाते में आई राशि में से हर सप्ताह 25 हजार रुपए तक निकालने की छूट देने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही चेक से या ऑनलाइन खाते में जमा होने वाली राशि में से भी किसान हर सप्ताह 25 हजार रुपए निकाल सकेंगे। 

इसके साथ ही सरकार ने फसल बीमा प्रीमियम के भुगतान की अवधि 15 दिन बढ़ा दी है। दास ने बताया कि जिनकी शादी है उनके माता या पिता केवाईसी को पूरा करते हुए ढ़ाई लाख रुपए अपने बैंक खाते से निकाल सकेंगे। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के ग्रुप सी तक के कर्मचारी नवंबर माह के वेतन में से दस हजार रुपए तक अग्रिम वेतन ले सकते हैं। इसके साथ ही पुराने 500 और 1000 रुपए के नोटों को बदलने की मौजूदा 4500 रुपए की सीमा को घटाकर 2000 रुपए किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सरकार ने गत आठ और नौ नवंबर की मध्यरात्रि से 500 और 1000 रुपए के नोटों के प्रचलन को बंद कर दिया था। 

Advertising