एफपीआई ने दो अरब डॉलर का निवेश किया

Sunday, Jun 11, 2017 - 02:16 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी निवेशकों ने ज्यादातर वस्तुओं के लिए जी.एस.टी. दरों को अंतिम रूप दिए जाने व सामान्य मानसून के अनुमान के बीच बीते सात कारोबारी सत्रों में देश के पूंजी बाजार में लगभग 2 अरब डॉलर का निवेश किया है। 

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफ.पी.आई.) ने इसमें से ज्यादातर निवेश बांडों में किया। डिपाजिटरी कंपनियों के आंकड़ों के अनुसार 1-9 जून के बीच विदेशी पोर्टफोलिया-निवेशकों (एफ.पी.आई.) ने शेयर बाजार से 289 करोड़ रुपए निकाले जबकि इसी दौरान बांड बाजार में 11,734 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया। इस तरह से शेयर और बांड बाजार में उनका शुद्ध निवेश 11,445 करोड़ रुपए (1.77 अरब डॉलर) रहा। इससे पहले फरवरी से मई तक 4 महीनों में विदेशी निवेशकों ने भारत में 1.33 लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है। विश्लेषकों का कहना है कि विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत के बाद से उक्त मद में निवेश बढ़ा है। 

Advertising