FPI ने अगस्त में पूंजी बाजारों से 5,920 करोड़ रुपए निकाले

Sunday, Sep 01, 2019 - 04:57 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अगस्त महीने में भारतीय पूंजी बाजारों से 5,920 करोड़ रुपए की निकासी की है। हालांकि सरकार ने पिछले सप्ताह एफपीआई पर लगाए गए बढ़े हुए अधिभार को वापस लेने की घोषणा कर दी है।

मॉर्निंगस्टार के वरिष्ठव विश्लेषक प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि अगस्त में पूंजी बाजारों (शेयर और ऋण) से निकासी उम्मीदों के अनुकूल नहीं है क्योंकि सरकार पिछले सप्ताह विदेशी और घरेलू निवेशकों पर बजट में धनाढ्य लोगों पर कर अधिभार बढ़ाने का निर्णय वापस लेने की घोषणा कर चुकी है।

डिपॉजिटरी के ताजा आंकड़ों के अनुसार एक से 30 अगस्त के दौरान एफपीआई ने शेयरों से शुद्ध रूप से 17,592.28 करोड़ रुपए की निकासी की। इस दौरान उन्होंने शुद्ध रूप से ऋण या बांड बाजार में 11,672.26 करोड़ रुपए डाले। इस तरह की उनकी कुल निकासी 5,920.02 करोड़ रुपए रही। जुलाई में विदेशी निवेशकों ने पूंजी बाजार से शुद्ध रूप से 2,985.88 करोड़ रुपए निकाले थे। इससे पहले एफपीआई ने भारतीय पूंजी बाजारों में जून में शुद्ध रूप से 10,384.54 करोड़ रुपए, मई में 9,031.15 करोड़ रुपए, अप्रैल में 16,093 करोड़ रुपए, मार्च में 45,981 करोड़ रुपए और फरवरी में 11,182 करोड़ रुपए का निवेश किया था।

Supreet Kaur

Advertising