FPI ने 4 सत्रों में ऋण बाजारों में 5000 करोड़ रुपए किए निवेश

Sunday, Aug 06, 2017 - 07:25 PM (IST)

नई दिल्ली: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफ.पी.आई.) ने पिछले 4 कारोबारी सत्रों में देश के ऋण बाजारों में 5000 करोड़ रुपए डाले हैं। रुपए के लिए स्थिर परिदृश्य के मद्देनजर एफ.पी.आई. का निवेश बढ़ा है। वहीं शेयर बाजारों में जोरदार तेजी के बीच ऊंचे मूल्यांकन की वजह से एफ.पी.आई. ने इस अवधि में शेयरों से 1500 करोड़ रुपए की निकासी की।

डिपाजिटरी के आंकड़ों के अनुसार एफ.पी.आई. ने 1 से 4 अगस्त के दौरान ऋण बाजारों में शुद्ध रूप से 5181 करोड़ रुपए (81.1 करोड़ डॉलर) का निवेश किया। इससे पहले फरवरी-जुलाई, 2017 के पिछले 6 माह में एफ.पी.आई. ने शुद्ध रूप से 1.16 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया था। उससे पहले उन्होंने 2300 करोड़ रुपए की निकासी की थी। ताजा प्रवाह के बाद इस साल ऋण बाजारों में कुल निवेश का आंकड़ा 1.2 लाख करोड़ रुपए यानी 18 अरब डॉलर रहा है।

Advertising