भारतीय शेयर बाजार पर FPI मेहरबान, निवेश किए 6380 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Monday, Mar 19, 2018 - 05:12 AM (IST)

नई दिल्ली: विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजारों में मार्च महीने में अब तक 6380 करोड़ रुपए का भारी निवेश किया है। यह निवेश वैश्विक तेल कीमतों में नरमी तथा कंपनियों की आय बेहतर रहने की उम्मीद के बीच किया गया है। 

ताजा आंकड़ों के अनुसार आलोच्य महीने में हालांकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफ.पी.आई.) ने ऋण बाजारों से 10,600 करोड़ रुपए की निकासी की। इसके अनुसार एफ.पी.आई. ने 1 से 16 मार्च के दौरान शेयर बाजारों में 6380 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया। वहीं इससे पहले यानी फरवरी महीने में एफ.पी.आई. ने इक्विटी से 11,000 करोड़ रुपए तथा ऋण बाजारों से 250 करोड़ रुपए से अधिक की निकासी की थी। 

प्रभुदास लीलाधर के सी.ई.ओ. अजय बोदके ने कहा कि वैश्विक तेल कीमतों में नरमी तथा आगामी तिमाहियों में कंपनियों की आय बेहतर रहने की उम्मीद से संभवत: एफ.पी.आई. के निवेश को बल मिला। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News