FPI निवेशकों ने मार्च में भारतीय बाजार में लगाया पैसा, जानें कितने करोड़ का किया निवेश?

punjabkesari.in Sunday, Mar 21, 2021 - 04:48 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने मार्च में अब तक भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 8,642 करोड़ रुपए डाले हैं। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार एक से 19 मार्च के दौरान एफपीआई ने शेयरों में 14,202 करोड़ रुपए डाले, जबकि उन्होंने ऋण या बांड बाजार से 5,560 करोड़ रुपए की निकासी की। इस तरह उनका शुद्ध निवेश 8,642 करोड़ रुपए रहा। इससे पहले फरवरी में एफपीआई ने भारतीय बाजारों में 23,663 करोड़ रुपए और जनवरी में 14,649 करोड़ रुपए डाले थे।

मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘कुछ समय तक सतर्क रुख अपनाने के बाद इस सप्ताह बाजार में उतार-चढ़ाव और करेक्शन के चलते एफपीआई ने शेयरों में निवेश बढ़ाया है।’’

एशियाई बाजारों से FPI ने निकासी की
उन्होंने कहा कि अमेरिका के 1,900 अरब डॉलर के महामारी राहत पैकेज की वजह से भी वैश्विक वित्तीय बाजारों में काफी अधिक तरलता उपलब्ध है। वहीं जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि अमेरिका में बांड पर रिटर्न बढ़ने के बाद एफपीआई का प्रवाह प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति की आशंका से वैश्विक बाजारों में सतर्कता का रुख है। उन्होंने कहा कि भारत को छोड़कर ज्यादातर एशियाई बाजारों से एफपीआई ने निकासी की है।

फरवरी के पहले पांच कारोबारी सत्रों में भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 12,266 करोड़ रुपए का निवेश किया है। वहीं, जनवरी महीने में भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 14,649 करोड़ रुपए का निवेश किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News